आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

2.9.09

स्वास्थ्य सुविधाओं से नाराज ग्रामीणों ने जड़ा डिलीवरी हट पर ताला

जींद (हरियाणा) : स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से नाराज गागोली गांव के ग्रामीणों ने डिलीवरी हट पर ताला जड़ दिया। दो घंटे तक जडे़ इस ताले के कारण मरीजों खासकर गर्भवती महिलाओं को अच्छी-खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ताला जड़ने की सूचना मिलते ही डिलीवरी हट के चिकित्सक मौके पर पहुंच गए और समझा-बुझाकर ताला खुलवाया। गागोली गांव स्थित डिलीवरी हट में स्वास्थ्य कर्मियों की कार्यप्रणाली से नाराज सरपंच लालाराम ने ताला जड़ दिया। उनका कहना था कि सोमवार रात को गाव में एक गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। गर्भवती महिला को लेकर जब डिलीवरी हट पहुंचे तो यहां कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं था। ऐसे में डिलीवरी हट की ट्रेंड दाई ने निजी तौर पर उस बच्ची को जन्म दिलाया। उन्होंने बताया कि डिलीवरी हटों में कोई कर्मचारी होने के कारण गर्भवती महिलाओं को दूर दराज के क्षेत्रों में ले जाना पड़ता है, जिससे महिलाओं की जान को खतरा बना रहता है। इस बारे में जब डिलीवरी हट की एएनएम ऊषा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि डिलीवरी हट पर उनकी ड्यूटी का समय सुबह 9 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक का है और यह मामला रात का है। उन्होंने कहा कि इस प्रसव के बारे में उन्हे कोई सूचना नहीं दी गई है। सरपंच द्वारा सुबह की ताला बंदी गलत नाजायज है।

1 टिप्पणियाँ:

naraajagi bhi sahi hai !! kuchh to raat ke wqt bhi samadhaan honaa hi chahiye !!aaye din aisi ghatnaa hoti hain!!

एक टिप्पणी भेजें