तोशाम(हरियाणा) : यहां से पांच किलोमीटर दूर एक जीप के सड़क पर खड़े डम्पर से टकरा जाने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं, एक पुरूष व एक ग्रामीण नर्स की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कंवारी के सतनारायण की पत्नी सुरजमुखी को परिवार के लोग जीप पर डिलीवरी के लिए तोशाम के हस्पताल ला रहे थे कि चार बजे के लगभग जीप डम्पर से जा टकराई। जिसमें गर्भवती सूरजमुखी, उसकी सास हरदेई, देवर सुरेन्द्र, परिवार की एक महिला बीरमती व गांव में नर्स का काम करने वाली अनीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में मृतका सूरजमुखी का पति सतनारायण गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें