जींद:- सामाजिक संस्था जेसीआई जींद रायल ने अपने जेसीज सप्ताह के दौरान शहर के रिक्शा चालकों का मुफ्त बीमा किया। एसडीएम बीएस लोहिया ने बीमा पालिसी बांटकर शिविर का शुभारंभ किया। संरक्षक अजेश जैन ने बताया कि शहर में सवारी और सामान ढोने वाले रिक्शा चालक दिन भर अपनी रोजी-रोटी के लिए सड़कों पर चलते हैं, ऐसे में उन्हे दुर्घटना का शिकार भी होना पड़ता है, जिससे परिवार पर दोहरी मार पड़ती है। संस्था की तरफ से ऐसे गरीब चालकों के परिवारों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से ही सभी चालकों का 25 हजार रुपये का दुर्घटना बीमा किया गया है। नेशनल इंश्योरेस कंपनी ने इस कार्य में विशेष सहयोग दिया। इस अवसर पर 226 चालकों को बीमा पालिसी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम लोहिया ने कहा कि जेसीआई जींद रायल गरीब असहाय लोगों की मदद करने का जो प्रयास कर रही है, वह अनुकरणीय है। लगातार हो रही बारिश की वजह से यह कार्यक्रम दीवानखाना की निर्माणाधीन दुकानों में संपन्न किया गया। इस अवसर पर सुनील मोंगा, रमेश जिंदल, सोहन सिंगला, जयभगवान गर्ग, संजय गर्ग, बिजेंद्र सैनी, नितिन गोयल, रवींद्र गर्ग, आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें