हरियाणा की अलेवा थाना पुलिस ने अदालत के आदेश पर विदेश भेजने के नाम पर पाँच लाख रुपये ठगने के मामले में दो लोगों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जीन्द के अर्बन इस्टेट निवासी संजीव ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि वह विदेश जाना चाहता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली के जीवन नगर, महारानी बाग़ निवासी जी.एस कपूर तथा ए.के जैन से हुई। दोनों ने बताया कि वें बिजली निगम में काम करते हैं और विदेश मंत्रालय में उनकी जान पहचान है। उन्होंने कई लोगों को विदेश भेजकर उन्हें नौकरी पर लगवाया है। दोनों ने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसका पासपोर्ट बनवाकर मनचाहे देश का वीज़ा लगवाकर वहां उसकी नौकरी का प्रबंध कर देंगे। विदेश भेजने के नाम पर उसने 8 दिसम्बर 2008 को अलेवा बस अड्डे पर दोनों को पाँच लाख रुपये दे दिए। दोनों उसे जल्दी भेजने का आश्वासन देकर काफी दिनों तक टरकाते रहे। जून 2009 तक वह उनका इंतजार करता रहा। कुछ हासिल न होने पर जब उसने रकम वापस करने की मांग की तो उसे मारने व बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी जाने लगी। अदालत के आदेश पर अलेवा थाना पुलिस ने जी.एस कपूर तथा ए.के जैन के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें