जींद:-तर्कशील सोसाइटी द्वारा रक्तदान कैंप का आयोजन अलेवा थाने में किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने इसका उद्घाटन किया व अध्यक्षता की। सोसाइटी के प्रदेश प्रचार सचिव सुभाष तितरम ने बताया कि यह सोसाइटी द्वारा आयोजित 14वां रक्तदान कैंप है। जिला पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने कहा कि रक्तदान से दूसरों का अमूल्य जीवन बचाया जा सकता है। यह सिर्फ दान द्वारा ही प्राप्त होता है। इस कैंप में थाना एसएचओ रवींद्र कुमार का अहम योगदान रहा। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदान किया और कहा कि वह समय-समय पर रक्तदान करते रहे है। यह भी विशेष बात रही कि किसी थाने में यह अब तक का पहला रक्तदान कैंप है। जिस दिन थाने में कैंप सोसाइटी द्वारा फैसला किया गया, उसी दिन रवींद्र कुमार का पदोन्नति का आदेश पहुंचा। पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस कर्मचारियों के सामाजिक कार्यो में भाग लेने पर प्रशंसा की। इस मौके पर इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार, एएसआई गोपाल कुमार, हवलदार बलवान, रामदिया, संदीप, गुरदेव, रामपाल व सुभाष तिरम, विक्रम, धर्मबीर, सत्वान, बंसी, सुभाष, सोनू, बलराज, सहदेव, राजेश, देवेंद्र, विक्रम, सुनील, अशोक ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सतबीर अहिरका, मुकेश, रणदीप श्योकंद, नरेश सिंगला, विक्रम भी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें