जींद(हरियाणा): विवाहिता को दहेज के लिए तंग करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बधाना गांव निवासी इंदू ने अदालत में याचिका दायर कर कहा था कि उसकी शादी लगभग दो वर्ष पूर्व पानीपत के अदाना गांव निवासी कुलदीप के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुरालियों ने उसे और अधिक दहेज की मांग को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया था. दहेज की मांग पूरा न करने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच पंचायतों का दौर भी चला, लेकिन सुसराल जन अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने इंदू की शिकायत पर पति कुलदीप, ससुर रणधीर, जेठ शेर सिंह, जेठानी राजवंती, ननंद गांव डंढेरी निवासी शीला, नंदोई विजेंद्र, गांव किठाना निवासी कमला तथा नंदोई बलबीर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में पति कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें