जींद(हरियाणा): जिले में इनेलो महिला विंग द्वारा बढ़ रही महंगाई तथा बिजली-पानी आदि मुद्दों को देखते हुए जिले के जुलाना, सफीदों, जींद, उचाना व नरवाना क्षेत्रों में जोरदार विरोध प्रदर्शन किए गए। विरोध प्रदर्शन में जहां इनेलो महिला विंग की सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, वहीं पर प्रदर्शन में स्थानीय स्तर के इनेलो नेताओं ने भी भाग लेकर सरकार की नीतियों जनविरोधी करार दिया तथा उनकी जमकर आलोचना की। इनेलो जिलाध्यक्ष सुरेंदर बरवाला ने कहा कि सरकार जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि आए दिन बढ़ रही महंगाई ने गरीब लोगों का जीना दूभर कर दिया। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब भी देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकारे बनी, तब-तब महंगाई ने आसमान को छूने का काम किया। उन्होंने कहा कि कभी किसी समय में कहावत थी कि दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ। लेकिन आज दालों के भाव आसमान को छू रहे है। उन्होंने कहा कि जिस दाल की कीमत आज से पांच वर्ष पहले 22-23 रुपये किलो थी, आज उसी दाल का भाव 70-80 रुपये हो गया है। रही-सही कसर अब चीनी ने पूरी कर दी है। ऐसे में जो सरकार बढ़ रही महंगाई पर रोक नहीं लगा सकती, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं। बाद में महिलाओं ने शहर में प्रदर्शन करते हुए सीएम हुड्डा का पुतला भी फूँका।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें