आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

19.8.09

मंगलमुखियों(किन्नरों) को नही भा रही सरकारी बधाई

एक तरफ़ तो सरकार मंगलमुखियों को ध्यान मे रखते हुए उन्हें समाज से जोड़ने का प्रयास कर रही तो दूसरी तरफ़ मंगलमुखी सरकारी योजनाओं का फायदा नही उठा पा रहे हैंसरकारी अमले द्वारा प्रोत्साहित करने के बाद भी आज तक हरियाणा के जिला जीन्द मे किसी मंगलमुखी(किन्नर) ने सरकार द्वारा शुरू की गई पेंसन योजना का फायदा नही उठाया है। सरकारी प्रयास भी धरे के धरे रह गए है। ऐसा नही है कि सरकारी अमले ने इनसे संपर्क नही किया।बल्कि वें ख़ुद ही योजना का फायदा नही लेना चाहते। योजना शुरू हुए एक साल से भी अधिक समय बीत चुका हैलेकिन आज तक जीन्द जिले मे किसी मंगलमुखी ने इस योजना का फायदा नही उठाया है। इस बारे जब समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि मंगलमुखियों को पेंसन के लिए प्रोत्साहित तो किया गया, लेकिन जानबूझकर ही वें इसका लाभ प्राप्त नहीं करना चाहते

1 टिप्पणियाँ:

bahut acchaa samman janak shabd ka chayan .badhaai. jhalli-kalam-se
angrezi-vichar.blogspot.com
jhalli gallan

एक टिप्पणी भेजें