आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

28.8.09

कंप्यूटर अध्यापकों का धरना जारी

जींद : हरियाणा कंप्यूटर संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी हैआज के धरने की अध्यक्षता रविंद्र शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के विभिन्न राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कंप्यूटर अध्यापक पिछले तीन वर्ष से कार्यरत हैं, परंतु उक्त अध्यापकों को वेतन के नाम पर बहुत ही नीचा दिखाया जा रहा है। उक्त अध्यापकों की शैक्षिक योग्यता पीजीडीसीए, बीसीए, एमएससी है इनको कक्षा 6 से 12वीं कक्षा तक पढ़ाना होता है। इसके अलावा इनसे स्कूल का अतिरिक्त काम भी लिया जाता है, परंतु इनको वेतन एक चौकीदार से भी कम दिया जाता है। 117 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से। जिनमें छुट्टियों का वेतन काट कर मुश्किल से 1800-2000 रुपये प्रति महीना दिया जाता है, जोकि अन्याय नाइंसाफी है। इससे सरकार का उक्त अध्यापकों के प्रति नकारात्मक रवैया प्रतीत होता है। इस विषय में सरकार से कई बार मुलाकात भी की जा चुकी है, मगर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, परंतु दूसरी ओर कंप्यूटर अध्यापकों का इतना कम वेतन दिया जा रहा हैइनकी योग्यता को नीचा दिखाया जा रहा है। हम अनिश्चितकालीन धरने के माध्यम से सरकार का ध्यान अपनी मांगों की तरफ खींचना चाहते हैं

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें