जींद(हरियाणा): जिले की सफीदों पुलिस ने गश्त के दौरान भैंसों तथा कटड़ों से भरा एक ट्रक पकड़ा। जिसमे इन पशुओं को ठूस-ठूस कर भरा गया था। पुलिस द्वारा पांच लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सफीदों पुलिस खानसर चौंक पर गश्त कर रही थी कि अचानक तेज गति से आ रहे एक ट्रक को संदिग्ध समझ कर रोका गया और पूछताछ की गई। ट्रक चालक द्वारा सही जवाब न दिए जाने पर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे 13 भैंस तथा 7 कटड़ों को ठूस-ठूस कर भरा हुआ था। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर इलाके के गांव अटावली से सागिर, गांव परनौली से इरसाद, मांगा व नासिर तथा जींद के ढाठरथ गांव के रामकिशन के रूप में हुई। पुलिस द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें