आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

31.7.09

कभी सांझ ढले आना.....

...

बचपन के दिन

...

कसूर होता किसका है?

न्यूज़ : हरियाणा- जींद व बरसोला स्टेशनों के बीच ट्रेन से गिरकर एक आदमी की मौत हो गई। मृतक की पहचान नही हो सकी है। रेलवे पुलिस मृतक की पहचान मे लगी है। रात को जींद-बरसोला के बीच पंजाब की तरफ़ से आनेवाली ट्रेन से गिरकर एक आदमी मौत हो गई।व्यूज़ : जिंदगी को सुलभ बनाने के लिए वैज्ञानिक आविष्कार किए जाते हैं, नए-नए साधन अविष्कृत होते हैं, परन्तु कईं बार इनका प्रयोग करते हुए इन्सान का जीवन सुलभ होने की बजाय दुर्लभ हो जाता है बल्कि कईं बार तो जीवन-लीला ही समाप्त हो जाती है। विचारणीय विषय यह है कि आखिर क़ुसूर होता किसका है; ख़ुद का अथवा उस साधन का...

यादें !

पीछे मुड़ के हमने जब देखा, गुज़रा वो ज़माना याद आया। बीती एक कहानी याद आई, बीता एक फ़साना याद आया।.....पीछे. सितारों को छूने की चाहत में, हम शम्मे मुहब्बत भूल गये।(2) जब शम्मा जली एक कोने में, हम को परवाना याद आया।.....पीछे. शीशे के महल में रहकर हम, तो हँसना-हँसाना भूल गये।(2) पीपल की ठंडी छाँव तले वो हॅसना-हॅसाना याद आया।.....पीछे. दौलत ही नहीं जीने के लिये, रिश्ते भी ज़रूरी...

कवि राजविन्दर से रुबरू

पंजाबी लिखारी सभा नंगल, पंजाबी रंग मंच नंगल एवं अक्षर चेतना मंच नया नंगल द्वारा संयुक्त रूप से एक भव्य साहित्यक समारोह का आयोजन नया नंगल के आनंद भवन क्लब के सभागार मे 29 जुलाई की शाम को किया गया। इसका प्रयोजन जर्मनी से पधारे वहाँ के राज कवि {पोईट लोरियल} श्री राजविन्दर का सम्मान् एवं रुबरू था।समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथी स. लखबीर सिह जी{S.D.M.}एवं स.हरनीत सिंह हुन्दल{D.S.P} स.निरलेप सिंह {मुख्य अभियंता } N.F.L.nangal unit श्री राकेश नैयर प्रमुख व्यवसायी, स़. हरफूल सिंह नामवर कवि, श्री ग्यान चंद {तहसीलदार} द्वारा शमा रोशन करके किया गया। श्री संजीव...

30.7.09

सट्टा लगवाते धरे गए.

न्यूज़ => आई०जी० स्पेशल स्टाफ ने श्री लंका-पकिस्तान मैच पर सट्टा लगवाते तीन लोगों को काबू किया है। हिसार रेंज के आई०जी० को सूचना मिली थी कि अपराही मोहल्ला जींद में कुछ लोग श्री लंका व पकिस्तान मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। पुलिस ने छापामार दल का गठन कर मैच पर सट्टा लगवाते तीन लोगों को पकड़ कर उनके पास से २३,१५० रूपये, एक मोबाइल फोन और एक रंगीन टीवी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान सैनी मुहल्ला जीन्द के नरेश लक्की तथा रामराय गेट जीन्द ही के नरेंदर के रूप में हुई है।व्यूज़ => जब कानूनी तौर पर जायज़ तरीकों द्वारा...

29.7.09

तलाश एक कारवाँ की...

मेरे पंख मुझसे न छीनलो, मुझे आसमॉ की तलाश है। मैं हवा हूँ मुझको न बॉधलो , मुझे ये समॉ की तलाश है। मुझे मालोज़र की ज़रूरत क्या? मुझे तख़्तो-ताज न चाहिये ! जो जगह पे मुझको सुक़ुं मिले, मुझे वो जहाँ की तलाश है। मैं तो फूल हूं एक बाग़ का। मुझे शाख़ पे बस छोड दो। में खिला अभी-अभी तो हूं। मुझे ग़ुलसीतॉ की तलाश है। न हो भेद भाषा या धर्म के। न हो ऊंच-नीच या करम के। जो समझ सके...

फिर भड़की आरक्षण की आग.....

राजस्थान में पिछली सरकार यानि बीजेपी के शासनकाल के दौरान आरक्षण की ऐसी आग लगी थी कि सुप्रीम कोर्ट को इस मसले पर हुई हिंसा को शर्मनाक करार देना पड़ा था। लेकिन उस वक्त कानून व्यवस्था के चलते सब कुछ ठीक हो गया। पर किसी ने ये न सोचा था कि आग बुझी नहीं सुलग रही है और अगर उस पर पानी न डाला गया तो वो फिर भड़क सकती है। राजस्थान में फिर से आरक्षण की मांग ने ज़ोर पकड़ा है। पिछड़ों...

28.7.09

शराब पीते तीन कर्मचारी गिरफ्तार .

हरियाणा के जीन्द में शहर थाना पुलिस ने थाने के निकट ही सहकारी बैंक में शराब पीते तीन लिपिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों का सामान्य अस्पताल मे मेडिकल परीक्षण करवाया गया, जिसमे शराब पीने की पुष्टि हुई है । पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उपायुक्त मोहम्मद शाईन को शिकायत मिली थी कि बैंक मे कुछ लोग छुट्टी होने के बाद प्रतिदिन शराब पीते हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार सतीश भारद्वाज के नेतृत्व मे छापामार दल का गठन कर शाम को शराब पीते चार लोगों को पकड़ लिया गया। जिनकी...

एक सबक़ ईमानदारी का !!

अम्मी को “केंसर’ होने की वजह से अम्मी को लेकर मुझे बारबार रेडीएशन के लिये बडौदा ओंकोलोजी डिपार्टमेंन्ट में जाना होता था। शरीर के अलग अलग हिस्सों के “केन्सर” से जूझते लोग और उनकी मृत्यु को थोडा दूर ले जाने कि कोशिश करते उनके रिश्तेदारों से मिलना लगा रहता था। हांलाकि मैं भी तो अस्पताल का ही हिस्सा हुं। पर ये तो “केन्सर”!!!! ओह! मरीज़ से ज़्यादा मरीज़ के रिश्तेदारों को देखकर दिल में दर्द होता था। एक तरफ “केन्सरग्रस्त” का दयाजनक चहेरा, दुसरी तरफ अपने की ज़िंदगी की एक उम्मीद लिये आये उनके रिश्तेदार। बड़ा दर्द होता था। कोइ...

27.7.09

शोभना ने पाया स्टेट में दूसरा स्थान.

जींद(हरियाणा) के हिंदू कन्या कॉलेज की स्टुडेंट शोभना ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की B.A प्रथम वर्ष की वार्षिक परीक्षा में प्रदेश में द्वितीय स्थान पाया है। उसकी इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रसाशन व परिजनों ने खुशी जाहिर की है। शोभना ने 400 में से 344 अंक प्राप्त किए। इससे पहले भी शोभना ने 10+2 की परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पाया था। वह भविष्य में इंग्लिश प्राध्यापिका बनना चाहती...

संतुष्टि किस बला का नाम है ?

कुछ दिनों पहले मुझे एक केस के सिलसिले मे चंडीगढ़ जाना पड़ गया। मेरे साथ कुछ और लोग भी थे. रास्ते में हम में से एक आदमी को करनाल के नजदीक मधुबन पुलिस लाईन में किसी काम से जाना था. हम दोपहर तक पुलिस लाईन के मुख्य गेट के बाहर पंहुच गए थे. जिस आदमी को वहां काम जाना था वह कार से उतरकर हमे यह कहकर अंदर चला गया कि तुम सभी यही रुको मै दस मिनिट मे काम निपटाकर आता हूँ। वह आदमी तो...

26.7.09

खुद को तन्हा पाती हूँ ,,,(कविता)

-- दुनिया की इस भीड़ में,खुद को तन्हा पाती हूँ ,,,ना गम मेरा कम होता ,,,,,,ना आंसू बहने रुकते है,,,,हर उम्मीद छिन्न हो जाती है,न कोई अपना लगता है,सूरज की हर एक किरण,,,,अब और अँधेरा फैला जाती ,,,,बादल की हर एक चींख,बस मेरी ही करुणा गाती ...मीठे स्वर नहीं है भाते,,,मुझको,मातम का रंग ही भाता है,बेबसी हसी उडाती है ,,,,और खामोशी रुला जाती,,,,,अब हर एक मौसम,खोया-खोया सा लगता है,चारो तरफ कुहासा है ...सब सोया सोया सा लगता हैजाने क्यूँ उनसे रंजिश होती ,,जिनको सब मिल जाता है ,,,हमने तो बस खोया है ,,और खोना ही भाता है,,हम जिन्हें याद करते है हरपल,क्या उनके...

ऐसा सच सामने लाया जाए जो देश और समाज हित में हो !

एक टीवी चॅनल में इन दिनों प्रसारित हो रहे एक करोड़ ईनाम वाले "सच का सामना" कार्यक्रम पर सच अथवा हकीकत के सार्वजानिक किए जाने पर व्यापक बहस का मुद्दा बना हुआ है । एक ओर जहाँ यह कार्यक्रम सेलिब्रिटी प्रतिभागी के निजी जीवन के विभिन्न पहलुओं की सच्चाई को परत दर परत खोलने की दिशा में आगे बढ़ता है । वहीं स्टेज दर स्टेज यह कार्यक्रम बेहद निजता के करीब पहुंचता जाता है और इतने करीब कि जो मर्यादाओं और सीमाओं को लांघते हुए बेहद निजी जीवन की ओर झाँकने का प्रयास होता है। वह भी परिवार के बहुत निजी सहयोगी पत्नी , सम्मानीय माता पिता एवं भाई बहनों के साथ आम...

क्या प्रेम करने वालो को जीने का अधिकार नही?

हमारे देश मे सबको जीने का समान अधिकार दिया गया है। लेकिन आज भी कुछ रुढिवादिता हमारे समाज में पसरी हुई है, जिसे दूर करना जरुरी है। हरियाणा के जींद जिले के सिंघ्वल गाँव में जो घटना हुई. उससे सीधा कानून को चुनोती दी गई है और पुलिस भी खाप पंचायत के आगे झुकी नज़र आती है। मटार के रहने वाले वेदपाल का कसूर सिर्फ़ इतना था कि वह अपनी पत्नी को लेने गया था, जहाँ उसकी पीट-पीट कर हत्या कर...

तुगलक की विरासत और हमारी-----

वर्तमान को इतिहास से जोडने में हमारी प्राचीन धरोहरे एक सेतु का काम करती हैं। आज जब हम अपनें वर्तमान के एश्वर्य पर गर्व करते है वही इतिहास की विशालता हमारे उस गर्व को धुमिल कर देती है।दिल्ली में जहाँ लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार जैसी विख्यात ऐतिहासिक महत्व की जगह हैं। वही कम परिचित इमारतें जैसे हौज खास गाँव में तुगलक का सुन्दर किला भी एक देखने लायक जगह है। यह तुगलक शासन...