सफीदों (महावीर):देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद के चुनाव देशभर में हो रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संस्था जेसीज के सफीदों प्रतिनिधियों ने महसूस किया कि मतदाताओं में वोट डालने के प्रति जागरूकता का आभाव है। जेसीज ने इसको लेकर सफीदों में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर क्षेत्र के मतदाताओं को अपना वोट जरूर से जरूर डालने के प्रति प्रेरित किया। इसके साथ-साथ जेसी के प्रतिनिधियों ने लोगों से यह भी आह्वान किया कि वे भ्रष्ट व् दागी उम्मीदवार को अपना वोट देकर अपने महत्वपूरण वोट को व्यर्थ में जाया न करें। मतदाता केवल ईमानदार पढेलिखे व् साफ़ छवि के नेता को ही वोट दे । जेसीज ने जागरूकता पोस्टर व् एनी सामग्री भी बांटी।
2 टिप्पणियाँ:
जे सी ( Junior Chamber/ Jaycees) संस्था का मतदातोओं को जागरूक करने का अभियान सराहनीय है. लोक तंत्रीय प्रन्नाली में लोक सत्ता की मजबूती राज सत्ता जितनी ही होनी चेयेह, तभी असली ससक्तिकरण हो पायेगा.
mahabir mittal or akbar khan ka dhanyavad
एक टिप्पणी भेजें