जम्मू व कश्मीर में हिमालय की 3880मीटर ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफामंदिर की वार्षिक अमरनाथ यात्रा सात जून से शुरू होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तीर्थयात्रा के सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा प्रबंधों के अलावा पहलगाम और बालटाल दोनो ही मार्गो पर सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। राज्य सरकार ने यात्रा के तमाम पडावों के लिए सात हजार क्विंटल जलावन, लकडी, दस हजार रसोई गैस के सिलेंडर और अन्य जरूरी चीजों के इंतजाम किए हैं। इलाज की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। इसके आलावा देश भर से शिव सेवक यात्रा के लिए आप के सेवा में तत्पर रहेंगे। सफीदों से भी एक जत्था अमरनाथ सेवा मंडल करनाल के बैनर तले रवाना होगा आप सभी इस पवित्र यात्रा के लिए आमंत्रित हैं । यात्रा के मार्ग के ईदगिर्द तंबू सुविधा मुहैया कराने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिया गया है. जबकि श्राइनबोर्ड प्रीफेब्रिकेटडहट लगाने का काम करेगा। पिछले साल इस यात्रा के दौरान श्राइनबोर्ड व सरकार के टकराव के चलते अमरनाथ यात्रिओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा था . उम्मीद हैं कि इस बार यात्रा में कोई बाधा नहीं आयेगी .
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें