आप अपने क्षेत्र की हलचल को चित्रों और विजुअल समेत नेटप्रेस पर छपवा सकते हैं I सम्पर्क कीजिये सेल नम्बर 0 94165 57786 पर I ई-मेल akbar.khan.rana@gmail.com दि नेटप्रेस डॉट कॉम आपका अपना मंच है, इसे और बेहतर बनाने के लिए Cell.No.09416557786 तथा E-Mail: akbar.khan.rana@gmail.com पर आपके सुझाव, आलेख और काव्य आदि सादर आमंत्रित हैं I

14.5.09

हरियाणा के सफीदों क़स्बा में दिन-दहाड़े लाखों का सोना लूटा.

हरियाणा के सफीदों क़स्बा में दिन-दहाड़े सुनार की एक दुकान से पिस्टल के बल पर ३ अज्ञात युवक लगभग ३० तोले सोना लूट ले गए। लुटेरे युवक सुनार की दुकान पर ग्राहक बनकर आए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह तीन युवक पल्सर मोटर साईकल पर सवार होकर सफीदों की हनुमान गली स्थित भगवान दास ज्वैलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर आए। तीनो युवकों में से एक युवक बाईक पर खड़ा रहा, जबकि उसके बाक़ी दो साथी सुनार की दुकान में सामान खरीदने का ड्रामा करने लगे।उन्होंने दुकानदार को सोने की अंगुठियां दिखाने को कहा। दुकानदार भगवान दास ने उन्हें अंगूठियों से भरा डिब्बा दिखाया। परन्तु उन्होंने और डिजाईन दिखाने की मांग की। जैसे ही दुकानदार उनकी मांग पर दूसरा डिब्बा लेने के लिए मुडा तो एक युवक ने उस पर पिस्टल तान दी व दुसरे ने सोने का सारा सामान समेट लिया। वे दोनों युवक लूटे गए सोने को लेकर बाहर खड़े अपने तीसरे साथी के साथ फरार हो गए। लुटेरों को भागता देख भगवान दास ने चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। जिसे सुनकर उसका पड़ोसी अनिल सैनी लुटेरों के पीछे सरपट दौड़ पडा। अपना पीछा करता देख लुटेरों ने अनिल की ओर हवाई फायर किया और बाईक पर सवार होकर तेज़ रफ़्तार से ओझल हो गए। दिन दिहादे घटी इस घटना से जहाँ क्षेत्र के लोग अचम्भित हैं, वहीं पुलिस की कार्य शैली पर भी सवालिया निशान उठ खड़े हुए हैं। लूट के शिकार दुकानदार ने बताया कि घटना के मात्र १०-१५ मिनट के बाद पुलिस आ गई थी। परन्तु पुलिस लुटेरों को पकड़ने में विफल रही। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के एस पी सतीश बालन ने भी वारदात की जगह का दौरा किया तथा लुटेरों को अतिशीघ्र पकड़ने का भरोसा दिलाया।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें