पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा है कि देश के उत्तर पश्चिम में जारी भारी सैन्य अभियान में लगभग 700 उग्रवादी मारे गए हैं और यह अभियान उस वक़्त तक जारी रहेगा जब तक आख़िरी तालिबान लड़ाके को इलाक़े से खदेड़ नहीं दिया जाता। मलिक का बयान ऐसे समय में आया है जब चश्मदीदों के मुताबिक़ स्वात घाटी में नए हवाई हमले और गोलाबारी हुई है. इससे पहले रविवार को कर्फ़्यू में दी गई ढील के चलते और दसियों हज़ार लोग स्वात को छोड़कर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंच गए. संयुक्त राष्ट्र के राहत कर्मियों का कहना है कि पिछले हफ़्ते लड़ाई के चलते तीन लाख 60 हज़ार लोग बेघर हुए हैं।
DW-World
1 टिप्पणियाँ:
ओबामा साहेब ने बुलाया, जरदारी अमेरिका चले आये!
जान हथेली पर रख तालिबान को खदेडने भर आये.
अमेरिका को यह चाल समझ में ना आये!
भारत इस कपट को दुनिया को समझा न पाए!
एक टिप्पणी भेजें