जींद : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा लोगों के घर द्वार के आसपास ग्रामीण लोक अदालतें लगाकर उनके विवादों का निपटारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में 17 मई को बिशनपुरा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में लोक अदालत लगाकर लेागों के विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसी प्रकार जींद कोर्ट परिसर में बैंकों से संबंधित विवादों को निपटाने के लिए 16 मई को लोक अदालत लगाकर निपटारा किया जाएगा। इन लोक अदालतों के अलावा 30 मई को ज्यूडिशियल कांप्लेक्स जींद में भी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 व 30 मई को लगाई जाने वाली ग्रामीण लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना, आपराधिक, वैवाहिक तथा अन्य प्रकार के घरेलू विवादों को दोनों पक्षों की आपसी सहमति से निपटारा किया जाने का प्रयास किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें